Love Couple Suicide In Banda: प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या...प्रेमिका की शादी होने से परेशान थे दोनों
बांदा में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली
बांदा, अमृत विचार। बांदा में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पूरी घटना नगर कोतवाली इलाके के अवंती नगर रेलवे ट्रैक की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अर्चना कुशवाहा पत्नी भगवानदास निवासी ऐचिवारा थाना अतर्रा की शादी 21 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद से ही वह ससुराल वालों से खुश नहीं थी। युवती का रामरूप कुशवाहा पुत्र विलास (25) अमृतपुर खेरवा पोस्ट गुखीया थाना अतर्रा से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
शादी के बाद ही प्रेमी रामरूप के साथ सूरत चली गई थी। लड़की का भाई सूरत से उसे वापस लाकर ससुराल में छोड़ आया था। इधर, बीते कुछ दिनों से प्रेमी-प्रेमिका लापता हो गए थे। बुधवार दोनों के शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले।
ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show: कानपुर में चार मई को गुमटी गुरुद्वारे से पीएम मोदी का शुरू होगा रोड शो...पार्षद जुटाएंगे भीड़