Uttarakhand Board Result Live: 10th में प्रियांशी तो 12th में पीयूष ने मारी बाजी, इन links पर जाकर देखें Result

Uttarakhand Board Result Live: 10th में प्रियांशी तो 12th में पीयूष ने मारी बाजी, इन links पर जाकर देखें Result

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म..10वीं में पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने बाजी मारी है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी जबकि इंटर का परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा।

Capture प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।  कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।

इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। रुद्रप्रयाग अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे। ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे। 

इन लिंक्स पर जाकर देखें अपना रिजल्ट

WhatsApp Image 2024-04-30 at 11.37.04_dcc7e126

इंटर -

inter 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यूके बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

मंगलवार को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय में परिषद के सभापति महावीर सिंह बिष्ट एवम सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने संयुक्त रूप से  प्रातः साढे ग्यारह बजे परीक्षाफल घोषित किया।  इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का रिजल्ट 85.59 रहा और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54,रहा।

इंटर का परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत78.97 रहा और बालिकाओं का 85.96 प्रतिशत रहा। बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 1,12,377 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 1,00179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाइस्कूल में सम्मान सहित उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 10,594 यानी 9.42 प्रतिशत, प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 31116 कुल प्रतिशत 27.68 रहा।

द्वितीय श्रेणी में 44320 परीक्षार्थी पास हुए जिनका प्रतिशत 39.43 रहा। तृतीय श्रेणी में 14139 यानी 12.58 प्रतिशत रहा। इंटर में  9937 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 10.79 रहा। प्रथम श्रेणी में 37581 यानी 40.84 प्रतिशत रहा, द्वितीय श्रेणी में 30 प्रतिशत यानी 27607 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। तृतीय श्रेणी में 226 यानी0.24 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।