लखनऊ में राजनाथ सिंह के साथ CM योगी ने साझा किया मंच, बोले-देश में फिर बनने जा रही है 'मोदी सरकार'
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ देश भर में अलग-अलग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को बिहार में बड़ी जनसभा करने के बाद वे राजधानी पहुंचे और यहाँ से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उन्होंने मंच साझा किया। सीएम योगी ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता का आशीर्वाद मोदी जी के साथ है, उन्होंने कहा कि हम सभी आश्वस्त हैं और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है।

वहीँ राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में हमारा उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश के सभी गुंडे-बदमाशों के हौसले लखनऊ वासी भाजपा की विजय का नया रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहे हैं। दोनों नेताओं ने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।
ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से की भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल को अपना मान कर रखना
