रामलला के दर्शन से ही जीवन धन्य होगा : कोविंद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या जा रहे पूर्व राष्ट्रपति ने स्टेशन पर की बातचीत, कहा-आम यात्रियों की तरह ट्रेन में सफर करने का अनुभव सुखद

कानपुर, अमृत विचार। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रामलला के दर्शन करने से ही जीवन धन्य होगा। रामलला के विराजमान होने की सभी को उम्मीद थी जो जनवरी 2024 में पूरी हुई। वंदेभारत एक्सप्रेस पर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद आम यात्रियों की तरह ट्रेन में सफर करने का अनुभव सुखद है। ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और रेलवे अफसरों व परिचितों से बातचीत की। 

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को 22426 वंदेभारत एक्सप्रेस से परिवार के साथ आनंदविहार टर्मिनल से कानपुर सेंट्रल आए। वे परिवार के साथ श्री राम दर्शन को अयोध्या जा रहे थे। सेंट्रल के प्लेटफार्म सात पर समय से करीब आठ मिनट पहले पहुंची वंदेभारत एक्सप्रेस जैसे रुकी, वह ट्रेन के दरवाजे आकर खड़े हो गए। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रेलवे अफसरों से बातचीत के दौरान कहा कि प्लेटफार्म नंबर सात बदला हुआ दिख रहा है। इस पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन का रीडेवलपमेंट चल रहा है। अगले साल के आखिरी तक सेंट्रल विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला स्टेशन बन जाएगा।

इस बीच उन्होंने जून 2021 में प्रेसीडेंशियल ट्रेन से शहर आने का जिक्र किया। कहा अब परिवार के साथ आम यात्रियों की तरह ट्रेन में सफर करने का अनुभव, सभी से मुलाकात बेहद सुखद है। लोगों से मिलने के बाद पूर्व राष्ट्रपति कोच में चले गए। इस दौरान एसीएम सेंट्रल संतोष कुमार त्रिपाठी, स्टेशन अधीक्षक अनिल तिवारी, आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Video: ट्रांसजेंडर को नहीं मिल पता महिला और पुरुष की तरह इलाज, ट्रांस महिला डॉ. अक्सा ने बताया पूरा सच

संबंधित समाचार