बरेली: मनरेगा से स्वीकृत सड़कों के निर्माण पर लगी रोक

बरेली, अमृत विचार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की राशि को अब प्रधान सड़क निर्माण में खर्च नहीं कर सकेंगे। अपर आयुक्त मनरेगा ने मनरेगा से स्वीकृत सड़कों के निर्माण पर रोक लगा दी है। साथ ही ऐसे प्रस्ताव भेजने को कहा है जिसमें मनरेगा की धनराशि पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र के …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की राशि को अब प्रधान सड़क निर्माण में खर्च नहीं कर सकेंगे। अपर आयुक्त मनरेगा ने मनरेगा से स्वीकृत सड़कों के निर्माण पर रोक लगा दी है। साथ ही ऐसे प्रस्ताव भेजने को कहा है जिसमें मनरेगा की धनराशि पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण व अधिक लोगों को स्वरोजगार देने की योजना पर खर्च की जा सके। प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने वाला है।
इसलिए ज्यादातर गांवों में इंटरलॉकिंग के काम पर प्रधान फोकस कर रहे थे। इससे मनरेगा की धनराशि सड़क निर्माण पर ही खर्च हो रही थी। साथ ही श्रम व सामग्री का 60-40 का अनुपात भी गड़बड़ा रहा था। इससे अन्य विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। 3 अक्टूबर को अपर आयुक्त मनरेगा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान इंटरलॉकिंग कार्यों को प्राथमिकता दिए जाने पर नाराजगी जताई थी।
उन्होंने इंटरलॉकिंग कार्य स्वीकृत न करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुराने प्रस्तावों को रद करने के साथ स्वीकृत कार्यों पर निर्माण कार्य न कराने के लिए भी कहा। इसलिए अब ग्राम पंचायतों में मनरेगा से सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं मिलेगी।