Farrukhabad: शोले फिल्म के बीरू की तरह जीजा के घर आई युवती पेड़ पर चढ़ी; पुलिस ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा

Farrukhabad: शोले फिल्म के बीरू की तरह जीजा के घर आई युवती पेड़ पर चढ़ी; पुलिस ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राजेपुर थाना क्षेत्र में शोले फ़िल्म के बीरू की तरह जीजा के घर आई साली नीम के पेड़ पर चढ़ गई। पुलिस ने भारी मशक्कत करके उसे पेड़ से नीचे उतारा।
बीते दो दिन पूर्व अपने जीजा के घर आई युवती अचानक आधी रात को पेड़ पर चढ़ गई। जब इसकी जानकारी घर में सो रहे अन्य परिजनों को हुई तो वह उसे ढूंढने लगे। 

घर के बाहर जाकर देखा तो नीम के पेड़ पर उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी। जब परिजनों ने टॉर्च की रोशनी मे देखा तो पेड़ पर युवती चढ़ी हुई थी। उसे समझा बुझाकर कर नीचे उतारने का प्रयास किया परंतु वह नहीं मानी। परिजनों ने राजेपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और रेस्क्यू के बाद युवती को सकुशल नीचे उतारा। 

शोले फ़िल्म की स्टोरी की तरह यह मामला  थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर  का है।जहां रामरतन की 17 वर्षीय पुत्री सीमा उर्फ शीतल बीते दो दिन पूर्व अपने जीजा अवधेश पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम अलीगढ़ के घर आई थी। बीती आधी रात को सीमा घर के पास खड़े नीम के पेड़ पर चढ़ गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। 

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची बमुश्किल से उसे नीचे उतारा। उप निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि  सीमा अपने जीजा के यहां दो दिन पूर्व आई थी। आधी रात को पेड़ पर चढ़ने की जानकारी उसके रिश्तेदारों द्वारा दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसे समझा-बुझाकर पुलिस ने पेड़ से नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कुछ ही देर में शहर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह; पार्टी के पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक

 

ताजा समाचार

बिजनौर : एक माह पहले अखिलेश यादव के लिए बनाए गए हेलीपैड से ईंट चोरी, पूर्व सभासद व उनके भतीजे पर रिपोर्ट दर्ज 
UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें कहां पड़े कितने फीसदी वोट
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट किया घोषित, 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
लखनऊ में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराये गए स्कूल, मचा हड़कंप 
LIVE UP Lok Sabha Phase 4 Election: कानपुर नगर में 21.36% और अकबरपुर लोकसभा सीट में 25.63% हुआ मतदान, कन्नौज में BJP विधायक ने पुलिस को दी धमकी
शैक्षिक कैलेंडर पर रहेगा जोर, यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में सुधरेगी शैक्षिक गुणवत्ता, विभाग की ये है तैयारी