हरदोई: साधु महादेवपुरी का मंदिर के पास शव बरामद, हत्या की आशंका

शाहाबाद, हरदोई, अमृत विचार। नर्मदा स्थल स्थित श्मशान घाट के निकट कुटी पर रह रहे साधु महादेव का लहूलुहान शव पाया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है की डंडे से हमला करके उनकी हत्या की गई है। साधु महादेव के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं परंतु सूचना के बाद भी कोतवाली पुलिस इलेक्शन में व्यस्त होने की वजह से नहीं पहुंच सकी है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज के रहने वाले महादेव बाबा नर्मदा स्थल स्थित श्मशान घाट के पास महादेव के मंदिर पर कुटी में रहते थे। सोमवार को सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए लोग नर्मदा स्थल पहुंचे तो साधु महादेव का लहूलुहान शव देखकर दंग रह गए। तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस को भी सूचना दी गई परंतु समाचार प्रकाशन तक मतदान में व्यस्त होने की वजह से पुलिस नहीं पहुंच सकी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि साधु महादेव की डंडों से हमला करके हत्या की गई है। महादेव के शव के पास जामुन का डंडा और ब्लड पड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- अमेठी: स्मृति जीत दोहराने की तो प्रियंका खोई प्रतिष्ठा को पाने के लिए कर रहीं हर कोशिश