बिजनौर : एक माह पहले अखिलेश यादव के लिए बनाए गए हेलीपैड से ईंट चोरी, पूर्व सभासद व उनके भतीजे पर रिपोर्ट दर्ज

नहटौर (बिजनौर), अमृत विचार। एक माह पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड से ईंट चोरी करने के आरोप में पूर्व सभासद व उनके भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में विधायक ओमकुमार के पीए व एक अन्य जनप्रितिनिधि के पति का नाम भी सामने आया है।
13 अप्रैल को नगीना लोकसभा के सपा प्रत्याशी पूर्व जज मनोज कुमार के समर्थन में जेवीएम इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे थे। उनके हेलीकॉप्टर के लिए सपा प्रत्याशी की ओर से आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास मैदान में हेलीपैड बनाया गया था। बताया जाता है कि हेलीपैड में करीब 18 हजार ईंटें लगाई गई थीं। 10 मई को हेलीपैड की ईंटों को उखाड़कर रात में उठाया जा रहा था। सूचना पर पूर्व जज मनोज कुमार के समर्थक गांव नरगदी गंधु निवासी सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की है। सुधीर कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह घटनास्थल पर पहुंचे थे। वहां एक ट्रैक्टर ट्राली में अलीम चोरी करते पकड़ा गया। वहां मौजूद पूर्व सभासद मोबिन भी था। पूर्व सभासद मोबिन ने कहा कि विधायक ओमकुमार के पीए मंजीत कुमार व एक जनप्रितिनिधि के पति ने मुझ से कहा है। उन्होंने वीडियोग्राफी भी है। पुलिस ने पूर्व सभासद मोबिन व उसके भतीजे अलीम ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। विधायक ओमकुमार का कहना है कि मंजीत उनका पीए नहीं है और इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें : बिजनौर: पति के साथ दरिंदगी की पत्नी ने पार की सारी हदें, बांधे हाथ पैर फिर शरीर को सिगरेट से दागा