रामपुर: बच्चों के विवाद को लेकर भाइयों में संघर्ष, धारदार हथियार मारने से एक भाई गंभीर रूप से घायल

रामपुर: बच्चों के विवाद को लेकर भाइयों में संघर्ष, धारदार हथियार मारने से एक भाई गंभीर रूप से घायल

demo image

मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के मझरा खुशहालपुर की तीन पुलिया आबादी में बच्चों के विवाद को लेकर भाइयों में संघर्ष हो गया। जिसमें एक भाई को धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी पुत्री को भी लात-घूसों से पीट दिया। पुलिस ने पिता-पुत्री को मेडिकल के लिए स्वार कोतवाली भेज दिया है।

गुरुवार को तीन पुलिया आबादी क्षेत्र में असगर अली और उसके भाई कलबे अली का परिवार रहता है। इसके अलावा उसके अन्य दो भाई सुभान और आजम का परिवार भी रहता है। तीनों भाइयों के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। असगर अली ने समझा-बुझाकर बच्चों को शांत कर दिया। इसी दौरान भाई सुभान, आजम और कलबे अली ने असगर अली को घेर कर पीट दिया। 

उसके सिर में धारदार हथियार मारकर उसे घायल कर दिया। उसकी पुत्री अर्शी बीच-बचाव को आई तो उसे भी लात घूसों और डंडों से पीट दिया। जिससे उसके भी कंधे और सिर में चोट लगी। असगर अली के सिर में चोट लग गई। असगर अली ने इस मामले की नामजद तहरीर तीनों भाइयों के खिलाफ चौकी पुलिस को सौंपी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए  ग्रामीण को स्वार कोतवाली भेज दिया। मेडिकल कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने एक भाई को अपनी हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढे़ं- रामपुर : दहेज में दो लाख और बाइक नहीं मिलने पर महिला को घर से निकाला, नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

 

 

ताजा समाचार

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने संसद में हासिल किया विश्वास मत 
हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओः मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील
बाराबंकी: कल्याणी नदी पर पीपे का पुल बनवाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण, शरू हुआ मतदान
Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Video: गोंडा सपा प्रत्याशी ने भयमुक्त मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम ने किया खारिज
दीक्षा ऐप के इस्तेमाल में प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा Unnao, जारी सूची के मुताबिक 6471 डिवाइस पर 19630 सामग्री का किया गया अध्ययन