Auraiya: गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार बस ट्रक से जा टकराई; भीषण सड़क हादसे में 25 लोग घायल
कानपुर से आगरा में शादी समारोह में जा रहे थे सभी
On
औरैया, अमृत विचार। गुरुवार को भीखेपुर के पास गलत दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। जिससे बस में सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां पर सभी का उपचार जारी है।
कानपुर शहर के रामा देवी निवासी चंद्र शेखर वर्मा की पुत्री प्रगति उर्फ सोना की शादी आज आगरा में होनी है। परिवार के सभी लोग बस से आगरा जा रहे थे। तभी भीखेपुर के पास बस ट्रक से जा टकराई।
बस में कुल 35 लोग सवार थे, जोरदार टक्कर लगते ही बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस से अजीतमल अस्पताल भिजवाया।
Related Posts
ताजा समाचार
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत