लखीमपुर-खीरी: कल आएगी समर स्पेशल पहली ट्रेन लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस

लखीमपुर-खीरी: कल आएगी समर स्पेशल पहली ट्रेन लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मैलानी पीलीभीत रेलखंड का शुभारंभ कल समर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से होगा। इसके लिए स्थानीय रेलवे प्रशासन ने समय सारणी बनानी शुरू कर दी है। स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार को 13:35 पर लाल कुआं से हावड़ा और दूसरी ट्रेन शुक्रवार को 23:30 पर हावड़ा से लालकुआं के लिए रवाना होगी। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होने से जिले में रह रहे पूर्वांचलवासियों में खुशी है।

शाहगढ़ पीलीभीत रेलखंड पर ट्रेन संचालन की अनुमति मिलने के बाद जिलेवासी लखनऊ बरेली पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन मिलने की उम्मीद लगाए थे। मगर, रेलवे ने लखनऊ बरेली तक ट्रेन न चलाकर तीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की शुरुआत की है। इनमें से एक ट्रेन बृहस्पतिवार को लालकुआं से हावड़ा जाएगी, जो पीलीभीत से पूरनपुर और लखीमपुर से सीतापुर के रास्ते बुढ़वल होकर हावड़ा के लिए रवाना होगी।  

लालकुआं से हावड़ा( लालकुआं से हर बृहस्पतिवार)
स्टेशन- समय
लालकुआं- 13.35
किच्छा- 13.57
भोजीपुरा- 15.10
पीलीभीत- 16.00
पूरनपुर- 17.05
मैलानी- 18.30
गोला- 18.55
लखीमपुर- 19.42
सीतापुर- 21.35
बुढ़वल- 22.45
गोंडा- 23.25
बस्ती- 12.55
खलीलाबाद- 01.35
गोरखपुर- 02.15
कप्तानगंज- 03.02
पडरौना- 04.02
तमकुही रोड- 04.52
थावे- 05.50
सीवान- 06.55
छपरा- 08.05
हाजीपुर- से 09.15
मुजफ्फरपुर- 10.10
समस्तीपुर- 11.17
बरौनीजं.- 12.35
किऊल- 14.37
जसीडीह- 15.32
आसनसोल- 17.05
दुर्गापुर- 17.37
बर्द्धवान- 18.52
बंडेल- 20.02
हावड़ा 21.30

05059 हावड़ा से लालकुआं (हर शुक्रवार)
हावड़ा- 23.30
बंडेल- 12.32
बर्द्धमान- 01.30
दुर्गापुर- 02.22
आसनसोल- 03.30
जसीडीह- 05.07
किऊल- 06.50
बरौनीजं.- 10.00
समस्तीपुर- 11.45
मुजफ्फरपुर- 13.10
हाजीपुर- 14.23
छपरा- 16.50
सीवान- 17.45
थावे- 18.45
तमकुही- 19.22
पडरौना- 20.02
कप्तानगंज- 21.15
गोरखपुर- 22.20
खलीलाबाद- 22.57
बस्ती- 23.30
गोंडा- 12.55
बुढ़वल- 01.37
सीतापुर- 03.45
लखीमपुर- 06.15
गोला गोकरननाथ- 07.25
मैलानी- 09.10
पूरनपुर- 09.50
पीलीभीत- 10.55
भोजीपुरा- 12.05
किच्छा- 12.55
लालकुआं- 13.55

ट्रेन में बोगी संख्या
जनरेटर सह लगेज यान- एक
एलएसएलआरडी- एक
साधारण द्वितीय श्रेणी यान- तीन
शयनयान श्रेणी यान- छह
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी- पांच
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी- एक
वातानुकूलित प्रथम श्रेणी- एक

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: चोरी का खुलासा करने पर पूर्व लेफ्टीनेन्ट कर्नल ने एसपी को किया सम्मानित

 

ताजा समाचार

रायबरेली को जागीर समझने वालों को अमेठी ने नकार दिया, ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर बोला हमला
संभल : 'कांग्रेस की सरकार बनने पर राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लगाया आरोप
संतकबीरनगर: जमीनी विवाद में गोली चलने से युवक गंभीर रूप से घायल, हमलावरों ने 2 मोटरसाइकिलों में लगाई आग 
'घर जाओ, टीवी देखना...झारखंड में नोटों के पहाड़ देखने को मिल रहे हैं', नबरंगपुर में PM मोदी का विपक्ष पर हमला
हरिद्वार: पहले युवती का गला रेता फिर नहर में कूद कर ली आत्महत्या
हल्द्वानी: जंगलों की आग से मुनस्यारी हेली सेवा अभी भी ठप, पिथौरागढ़ और चंपावत सेवा हुई बहाल