विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यालयों में  जागरूकता रैली आयोजन,  बच्चों ने धरा को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

 विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यालयों में  जागरूकता रैली आयोजन,  बच्चों ने धरा को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

रायबरेली, अमृत विचार। विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यालयों में जागरूकता रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता तो कहीं पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वीणापाणि इंटर कालेज में प्रबंधिका सुशीला शर्मा और प्रधानाचार्य अजीत कुमार शर्मा की देखरेख में चित्रकला, निबंध और फेस पेंटिंग में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए धरा को हरा भरा रखने का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य ने पृथ्वी को बचाने के लिए हमें हरियाली को बढ़ाना होगा। विकास के चक्कर में हरियाली ना समाप्त हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उधर, विबग्योर पब्लिक स्कूल शक्ति नगर में जन जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण के लिए सचेत किया।

प्रधानाचार्य रामपाल वर्मा ने बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन वृक्ष लगाओ -जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर जितेंद्र पांडेय, सना, शिवांगिनी, अंकिता, फरीन, दीक्षा, मनोज, आशीष, पंकज, धर्मेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़े : गर्मियों में त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा फायदा