मुरादाबाद : अंतिम दर्शन को कुंवर सर्वेश के पैतृक गांव में उमड़ी भीड़, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत ये नेता पहुंचे

सर्वेश सिंह के निधन पर पूरा भाजपा परिवार दुखी है : बृजेश पाठक

मुरादाबाद : अंतिम दर्शन को कुंवर सर्वेश के पैतृक गांव में उमड़ी भीड़, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत ये नेता पहुंचे

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व मुरादाबाद लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को बीमारी के चलते दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पार्टी के नेताओं व समर्थकों में शोक छा गया। शनिवार को देर रात सर्वेश सिंह का पार्थिव शरीर ठाकुरद्वारा तहसील में स्थित उनके पैतृक गांव रतूपुरा लाया गया। यहां उनके पार्थिव शरीर को उनके समर्थकों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। रतुपुरा स्थित पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के अंतिम दर्शन को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे हैं। साथ ही अंतिम दर्शन करने को नगर विधायक रितेश गुप्ता संग मंत्री बलदेव सिंह औलख समेत कई नेता पहुंचे हैं। 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कहा- सर्वेश सिंह जी के निधन होने से मन बहुत दुखी है। पूरा भाजपा परिवार में शोक क़ी लहर है। ईश्वर से प्राथना करते है उन्हें श्री चरणों में स्थान दे। पूरे परिवार को दुख सहने क़ी ताकत दे। बीजेपी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। सर्वेश जी के जाने से अपूरणीय क्षति है।

मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर उनके समर्थकों में शोक की लहर है। ठाकुरद्वारा तहसील में स्थित उनके पैतृक गांव रतूपुरा लाया गया। यहां उनके पार्थिव शरीर को उनके समर्थकों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। रविवार को दोपहर दो बजे गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक समिति पहुंचे हैं। परिवार के साथ-साथ हर राजनीतिक और आम नागरिक सर्वेश सिंह के निधन पर अफसोस जाहिर कर रहा है। अंतिम संस्कार यात्रा में हर एक आंख नाम दिखाई दे रही है।

3

वहीं भाजपा से नगर विधायक रितेश गुप्ता ने सर्वेश सिंह की मौत को मुरादाबाद की जनता के लिए बड़ा नुकसान बताया। उन्होंने कहा सर्वेश सिंह जी लोकप्रिय नेता थे। वो पांच बार के विधायक और एक बार सासंद रहे हैं। उन्होंने कहा मुरादाबाद कमिश्नरी का सबसे पुराना राजनेतिक परिवार है। उनके पिता जी भी 4 बार के विधायक रह चुके हैं जबकि बेटे सुशांत सिंह बड़ापुर सीट से मौजूदा विधायक हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कुंवर सर्वेश ने एक बार सांसद व पांच बार विधायक रहकर छोड़ी राजनीति के क्षेत्र में अमिट छाप

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक