कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...

कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद अगर नसीम सोलंकी विधायक बनीं तो मेरे लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। चुनाव प्रचार के दौरान मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

साथ ही समाज में बदनाम करने का काम किया जा रहा है। मैं सीसामऊ की वोटर भले नहीं हूं, लेकिन भाजपा के लिए क्षेत्र में वोट जरूर मांगूंगी। यह बात परेड स्थित एक होटल में नजीर फातिमा ने बोलीं।  

जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने गुरुवार दोपहर परेड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की। कहा कि नसीम सोलंकी चुनाव प्रचार के दौरान नजीर फातिमा को बदनाम कर रही हैं। कहा जा रहा है कि नजीर फातिमा फर्जी है और प्लॉट पर कब्जा किया है, जो पूरी तरह गलत है।

हां पहले यह जरूर कहा था कि नसीम के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगी और वो चुनाव लड़ती हैं तो अच्छा है। लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह से चुनाव प्रचार के दौरान बदनाम करने का काम किया जा रहा है, उससे वह काफी आहत है। यह पूरी तरह गलत है।

नसीम सोलंकी यह कह रहीं है कि उन्होंने मेरे साथ जो किया उन्हें अल्लाह देखेगा। इसलिए मुझे नसीम सोलंकी के विरोध में आना पड़ा। वहीं, जिस प्लॉट पर आगजनी कर कब्जाने की कोशिश की गई, उस पर नजीर फातिमा का कहना है कि वर्ष-2021 में प्लॉट खरीदने के लिए 40 लाख रुपये में इरफान और उनके भाई रिजवान से सौदा तय हुआ था।

लिखापढ़ी कर उन्होंने तीन लाख रुपये दिए थे। लेकिन इसके बाद कोई रुपये नहीं दिए गए। लेकिन केडीए की मिलीभगत से उन्होंने प्लॉट कब्जाने का पूरा प्रयास किया।

ताजा समाचार

ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट
Gonda Road Accident : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग इलाके में हुए हादसे
पीलीभीत: हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज को लेकर रहे सख्त इंतजाम, नवागत SSP ने निकाला फ्लैग मार्च