हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला

विधायक के फार्म हाउस के निकट तालाब में उगे गुंदले में छिपा मगरमच्छ

हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला

हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर ब्लाक के पौथिया गांव स्थित तालाब में मगरमच्छ को लेकर दो दिन से ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाल दिया है। 

पौथिया गांव निवासी सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति के फार्म हाउस के समीप चारागाह के बगल में भारी भरकम तालाब है, जिसमें पानी के साथ गुंदला पटा है। बुधवार शाम मोहल्ले के लोगों ने देखा कि तालाब की भीट पर मगरमच्छ बैठा है। जिस पर लोगों ने विधायक के पिता पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति को अवगत कराया।

इस पर उन्होंने वन विभाग को जानकारी दी। सूचना पर वन दरोगा जीतेंद्र प्रताप सिंह व वन दरोगा शनि प्रजापति सहित टीम देर रात तक मगरमच्छ को ढूंढती रही, लेकिन शोर शराबा होने से मगरमच्छ तालाब के गुंदला में कहीं छिप गया। वन विभाग के कर्मचारी वहीं डटे रहे।

गुरुवार को मगरमच्छ फिर दिखाई दिया, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ व शोर शराबा सुन वह फिर गुंदले में छिप गया। वन दरोगा जेपी सिंह ने बताया उनकी टीम निगरानी कर रही है। दिखते ही जाल के जरिए पकड़ा जाएगा। कहा इसके बेतवा नदी से आने की संभावना है।IMG-20241031-WA0136

ताजा समाचार

कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक 
बरेली: दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, त्योहार पर हुई घटना से परिवारों में कोहराम