UP Board Exam Result 2024: हाईस्कूल में कानपुर के अभिषेक व खुशी ने लहराया परचम, इंटर में आदित्य ने मारी बाजी
हाईस्कूल में 94 व इंटर में 86 फीसदी बच्चे हुए पास
कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस बार हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 94.38 व इंटर का परीक्षा परिणाम 86.83 रहा। खास बात यह है कि इस बार का इंटर का परीक्षा परिणाम पिछली बार से 6 फीसदी बेहतर रहा है। पिछली बार जिले में इंटर का परीक्षाफल 80.42 फीसदी रहा था।
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में हाई स्कूल में 50,434 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें 26,039 बालक व 24,398 बालिका शामिल थी। परीक्षा परिणामों में 94.38 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसी तरह इंटर की परीक्षा में 45,687 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया। इनमें 24,176 बालक व 21,511 बालिकाएं शामिल रहे। परीक्षा परिणाम में 86.83 फीसदी परीक्षार्थी जिले में उत्तीर्ण घोषित किए गए।
पिछली बार परीक्षा में इंटर की परीक्षा में जिले में 49,285 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 80.42 परीक्षार्थियो 47,008 ने ही परीक्षा उत्तीर्ण की थी। शिक्षा विभाग के अधिकारी इंटर में बढ़े हुए परीक्षाफल को लेकर उत्साहित हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि जिले में स्कूलों में बेहतर पढ़ाई के चलते परीक्षाफल बेहतर हुआ है। शिक्षा विभाग की ओर से किए गए निगरानी कार्य और प्रशिक्षण का भी असर परीक्षाफल में दिखाई दिया है।
यूपी बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणामों में हाई स्कूल के 10 व इंटर के 33 मेधावी ऐसे रहे जिन्होंने प्रदेश के टॉप दस में अपना स्थान बनाया है। खास बात यह है कि मेधावियों की इस सूची में बालिकाओं का दबदबा कायम है। हाई स्कूल में सबसे अधिक 7 बालिकाएं ऐसी रहीं जिन्होंने प्रदेश स्तर की मेरिट में अपना नाम पक्का किया है। इसी तरह इंटर की सूची में भी 15 मेधावियों ने अपनी जगह पक्की की।
परीक्षा परिणाम के मेधावियों में प्रदेश स्तर पर अपनी मेधा का परचम फहराने वाले मेधावियों का स्कूलों में सम्मान किया गया। इनमें हाई स्कूल की वीपी इंटर कॉलेज, लक्ष्मणपुर की छात्रा स्वाती ने 97.33 अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। इसी तरह शिवाजी इंटर कॉलज अर्रा के अभिषेक साहू ने 97.33 फीसदी अभिषेक साहू व खुशी द्विवेदी ने 97.33 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है।
उधर सरदार पटेल इंटर कॉलेज जरौली की अंशिका साहू ने 97 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में 9 स्थान हासिल किया है। शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा वंशिका मिश्रा ने भी पूरे प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया है। शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा की अनन्या साहू ने 96.68 फीसदी अंक के साथ 10वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह पारितोष इंटर कॉलेज नौबस्ता के छात्र अमित साहू व काजल शर्मा ने 96.83 फीसदी अंकों के साथ दसवें स्थान पर अपनी जगह पक्का की है।
इंटर में आदित्य ने मारी बाजी
इंटर के मेधावियों में शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा के छात्र आदित्य कुमार ने आदित्य कुमार यादव ने 97.4 फीसदी अंक हासिल कर शहर मे पहला व प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह इसी स्कूल के छात्र अनिकेत साहू ने 96.8 अंकों के साथ शहर मे दूसरा व प्रदेश में 5 वां स्थान हासिल किया है।
उधर महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज उमरी के छात्र शिवा दुबे ने 96.8 फीसदी अंक हासिल कर शहर में तीसरा व प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह शिवाजी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रांशी द्विवेदी ने भी 96.8 फीसदी अंक हासिल कर शहर में तीसरे व प्रदेश में 6वें स्थान पर आकर अपना स्थान पक्का किया है।
अन्य मेधावियों में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा अंजू कुमारी ने 96.6 अंक हासिल कर प्रदेश में 7वें स्थान पर कब्जा किया है। महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज के छात्र अमित ने 96.6 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में 7वां स्थान हासिल किया है। अन्नपूर्ण इंटर कॉलेज के छात्र ऋषि कश्यप ने भी 96.6 फीसदी अंक के साथ प्रदेश की सूची में 7वां स्थान हासिल किया है।
आठवें स्थान पर 15 मेधावी
यूपी बोर्ड की जारी सूची में जिले के 15 मेधावी ऐसे हैं जिन्होंने प्रदेश स्तर पर 96.4 फीसदी अंक पाकर आठवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इन मेधावियों में शिवाजी इंटर कॉलेज की छात्रा अमिता पाल, महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज के पांच मेधावी आनंद प्रकाश, अंकुल सिंह, आर्यन यादव, अविश्मय सचान और प्रांजुल सचान शामिल है।
उधर श्री ओमर वैश्य स्कूल की आरोही मिश्रा, किसान बालिका इंटर कॉलेज की सुरभि, शिवाजी इंटर कॉलेज की नेंसी वर्मा, पारितोष इंटर कॉलेज के हर्षित शुक्ला, इसी स्कूल की अनामिका नामदेव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रियांशी लाखेर, मदर इंडिया इंटर कॉलेज की छात्रा नुपुर यादव, पं गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज छात्रा रिया और इसी स्कूल की छात्रा शिवानी शामिल हैं।
9वें स्थान पर चार व दसवें पर 7 मेधावी
प्रदेश स्तर पर शहर का नाम रौशन करने वाले मेधावियों में 9वें स्थान पर जिले से 4 व दसवें स्थान पर जिले से 7 मेधावियों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 9वें स्थान पर आने वाले मेधावियों ने 96.2 फीसदी अंक हासिल कर स्थान को साझा किया है। इनमें श्रीराम जानकी इंटर कॉलेज बिठूर के अंशिका वर्मा, महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज के दो मेधावी आदित्य व अजय कुमार शामिल हैं। इसी तरह पं गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज नौरंगा के छात्र प्रांकुर ने अपना नाम दर्ज कराया है।
उधर दसवें स्थान पर अपना स्थान दर्ज कराने वाले मेधावियों ने 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनमें बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रत्युश गुप्ता, महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज के तीन मेधावी अविरल सचान, प्रशांत कुमार व प्रियाशू यादव शामिल हैं। इस स्थान पर केएसआईसी वर्ल्ड विश्व बैंक के दो मेधावी साक्षि तिवारी व वर्णिका उत्तम ने भी अपना नाम सूची में दर्ज किया है। उधर एबीएस इंटर कॉलेज के छात्र कृष्णा ने अपना नाम दर्ज कराया है।