UP Board Result 2024: हाईस्कूल में 86.47, इंटरमीडिएट में 91.38 फीसदी परीक्षार्थी पास...कन्नौज का प्रदेश में हाईस्कूल में 23वां व इंटर का 21वां स्थान

वर्ष 2022-23 की अपेक्षा बेहतर रहा यूपी बोर्ड का परीक्षाफल

UP Board Result 2024: हाईस्कूल में 86.47, इंटरमीडिएट में 91.38 फीसदी परीक्षार्थी पास...कन्नौज का प्रदेश में हाईस्कूल में 23वां व इंटर का 21वां स्थान

कन्नौज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड यानि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। वर्ष 2023-24 में हाईस्कूल का रिजल्ट 91.38 फीसदी और इंटरमीडिएट की 86.47 प्रतिशत रहा। पिछले साल की अपेक्षा इस बार दोनों ही कक्षाओं के परिणाम बेहतर रहे। 

डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि हाईस्कूल का प्रदेश में जिले का 23वां स्थान आया है। बोर्ड परीक्षा के लिए 27,144 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष परीक्षा में 24,878 ही शामिल हुए। यूपी बोर्ड की ओर से जारी हुए परिणाम में 22,733 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। 

उन्होंने बताया कि इसी तरह इंटरमीडिएट का सूबे में कन्नौज का 21वां स्थान रहा। पंजीकृत 24,739 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 23,194 ने परीक्षा दी। 20,057 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। डीआईओएस का कहना है कि वर्ष 2022-23 में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 90.78 फीसदी रहा था।

पंजीकृत 28,820 परीक्षार्थियों में से 25,827 शामिल हुए और 23,446 ने परीक्षा पास की। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 25,917 परीक्षार्थियों में से 23,030 ने इम्तिहान दिया और 18,345 छात्र-छात्राएं पास हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.66 फीसदी रहा। इस मौके पर अनुज कटियार, अखिलेश कुमार, रजनीश सिंह व अभिषेक मिश्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पनकी मंदिर से किया दंडवत प्रणाम चालू...पुलिस ने बजरंग दज प्रमुख को किया हाउस अरेस्ट