हरदोई: मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में हो गई टप्पेबाजी, तीमारदार की जेब से टप्पेबाज ने पार किए गहने

हरदोई: मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में हो गई टप्पेबाजी, तीमारदार की जेब से टप्पेबाज ने पार किए गहने

हरदोई। पत्नी को दवाई दिलाने मेडिकल कालेज पहुंचे उसके तीमारदार पति के साथ उस वक्त टप्पेबाजी हो गई, जब वह लिफ्ट से जा रहा था, उसी बीच टप्पेबाज ने उसकी जेब में रखा जेवर पार कर दिया। आपको बताते चले कि जेवर बदलवाने के लिए लाया था और पत्नी को दवाई दिलाने के बाद उसे सराफा वाले के पास ले जाता, लेकिन उससे पहले ही टप्पेबाज उस पर हाथ साफ कर गया।

बताया गया है कि शनिवार को हरियावां थाने के उतरा गांव निवासी रामसागर अपनी पत्नी को‌ दवाई दिलाने के लिए मेडिकल कालेज आया हुआ था। उसने बताया कि वह पत्नी को साथ लेकर OPD की लिफ्ट से तीसरी मंजिल पर जा रहा था, उसी बीच किसी टप्पेबाज़ ने उसकी जेब में रखी तीन जोड़ी बिछिया, एक सोने की अगूंठी और एक जोड़ी पायल, जिसे बदलवाने के लिए लाया था, पार कर ली।

इसका घटना का पता चलते ही मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया। इसका पता होते ही रामसागर की बीमार पत्नी वही पर गिर कर बेहोश हो गई। लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी टप्पेबाजी के कई मामले सामने आ चुके है, लेकिन मेडिकल कालेज प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।


कौन करता है टप्पेबाज़ो की पैरवी ?

मेडिकल कालेज में हुई टप्पेबाज़ी के बारे में वहां तैनात एक गार्ड ने बताया कि उसने दो बार तक एक टप्पेबाज़ को रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन वहीं के लोगो ने दबाव बना कर उसे छुड़ा ले गए। गार्ड का कहना है उसकी पकड़ में आ चुका टप्पेबाज़ मेडिकल कालेज में घूमा करता है, लेकिन जब कोई वारदात करता है तो वही के लोग उसकी पैरवी में आ कर खड़े हो जाते है। सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन लोग और किस लालच में टप्पेबाज़ो की ढाल बन कर उन्हे बचा रहें है ?

ताजा समाचार

Fatehpur Accident: तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही कार में जा घुसी; हादसे में बाइकसवार की मौत
लखीमपुर खीरी: बच्चे न होने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, देवर ने की छेड़छाड़...रिपोर्ट दर्ज
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को करेंगे संबोधित, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Loksabha Elections 2024: कांग्रेस ने खत्म किया सस्पेंस...राहुल गांधी रायबरेली से तो किशोरीलाल शर्मा अमेठी से लड़ेंगे चुनाव 
मुरादाबाद: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास, परिजनों ने बचाया
History of May 3rd : तीन मई को ही भारत की पहली फीचर फिल्म हुई थी प्रदर्शित, जानें आज का इतिहास