प्रयागराज: नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, मां सिद्धिधात्री का हुआ पूजन  

प्रयागराज: नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, मां सिद्धिधात्री का हुआ पूजन  

प्रयागराज, अमृत विचार। नवरात्र की नवमी तिथि पर मां भगवती के सिद्धिदात्री स्वरूप का श्रृंगार-पूजन हुआ। भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां का पूजन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की कामना की। मां अलोपीशंकरी के दर पर विशाल मेला लगा। कल्याणी देवी में उमड़ी भारी भीड़ भोर से लेकर देररात तक मंदिर में घंटे घडियाल गूंजते रहे। महासिद्धपीठ मां ललिता देवी मंदिर में मां के सिद्धिदात्री स्वरूप का श्रृंगार हुआ। 

महानवमी पर घरों से लेकर शक्तिपीठों तक आदिशक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौवें स्वरूप में मां सिद्धिदात्री की आराधना के साथ ही नौ दिवसीय अनुष्ठानों की पूर्णाहुति कर दी गई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विकारों के शमन और सुख-समृद्धि की कामना से आहुतियां दी गईं 21 अप्रैल को करैली स्थित नयापुरवा काली मंदिर में 101 कन्या पूजन किया जाएगा। कन्याओं को भोग लगाया गया और उन्हे उपहार देकर विदाकर उनका आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें -Video: CM योगी ने गोरखपुर में किया कन्या पूजन, श्रीरामलला के सूर्य तिलक को बताया सनातन का अलौकिक गौरव