लखीमपुर-खीरी: पटाखे की चिंगारी से लगी आग, सात घर खाक

लखीमपुर-खीरी: पटाखे की चिंगारी से लगी आग, सात घर खाक

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना निघासन क्षेत्र के गांव मदनापुर में सोमवार की देर शाम आतिशबाजी के दौरान आग लग गई, जिससे सात घर और उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। 

गांव मदनापुर निवासी ध्रुव गुप्ता के पुत्र का सोमवार को अन्नप्राशन था। उसके बाद शाम को गांव वालों की दावत थी। अन्नप्राशन की खुशी में आतिशबाजी की जा रही थी। इसी बीच पटाखे की चिंगारी पड़ोस के बुद्धा के छप्पर पर जा गिरी। हवा तेज चलने के कारण पल भर में ही आग भड़क उठी। छप्पर से धुआं उठते देख हड़कंप मच गया। लोग जब तक आग बुझाने का प्रास करते। इससे पहले ही लपटें उठने लगीं। 

हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस के राम विलास, श्यामू, भगवती, रघुराई पत्नी वेला, चुन्ना व दयाराम समेत सात लोगों के घर जलकर राख हो गए। घरों में रखा राशन, कपड़ा, चारपाई, बिस्तर समेत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में सबसे ज्यादा नुकसान ध्रुव के चाचा दयाराम का हुआ है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: बेटे ने शराब के लिए कर दी पिता की हत्या...चाकू से काटी जुबान, आंख भी फोड़ी