बरेली: पूजा कर मंदिर से लौट रही महिला को मीट भरे वाहन ने मारी टक्कर, हिंदूवादी संगठनों का हंगामा
बरेली, अमृत विचार। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब चैत्र नवरात्रि के चलते माता के मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रही महिला को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला घायल हो गई। लेकिन गाड़ी में खुला मांस लदा देख स्थानीय जनता भड़क उठी, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया।
वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मांस समेत गाड़ी को कब्जे में लेने के साथ थाने ले गई। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने टक्कर मारने वाले वाहन में गोवंशीय पशु के मांस होने की आशंका जताई है। इस घटना को लेकर हिमांशु पटेल नाम के एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। वहीं भोजीपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया मीट की जांच कराई जा रही है। खुले में मीट ले जाना गलत है
यह भी पढ़ें- बरेली: शादी का झांसा देकर चार साल तक नाबालिग से दुष्कर्म, मां ने SSP से की शिकायत