पीलीभीत: दुष्कर्म मामले में लापरवाही पर निलंबित एसओ की एक और शिकायत, लगे संगीन आरोप..DGP से शिकायत  

पीलीभीत: दुष्कर्म मामले में लापरवाही पर निलंबित एसओ की एक और शिकायत, लगे संगीन आरोप..DGP से शिकायत  

पीलीभीत, अमृत विचार। दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाकर जान देने के मामले में बीते दिनों निलंबित किए गए अमरिया के तत्कालीन एसओ व अन्य कुछ पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। अमरिया क्षेत्र की एक महिला ने घर में घुसकर अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ करने व धमकाने का आरोप लगाया है। ये भी कहा है कि एक पुलिसकर्मी स्नानग्रह में घुस आया , जब वह स्नान कर रही थी।  डीजीपी को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की गई है।


    डीजीपी को भेजे गए पत्र में अमरिया क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके पति का एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। छह नवंबर की सुबह साढ़े नौ बजे अमरिया थाने की पुलिस आई। जिसमें एक दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी थे। जिन्होंने घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज की। जब परिवार की दो महिलाओं ने जाकर गेट खोल दिया तो पुलिसकर्मी जबरन घर में घुस आए। इसके बाद कमरों में ताकाझांकी की। पीड़िता स्नान कर रही थी तो एक सिपाही वहां भी घुस आया। जब पुलिसकर्मियों से पति के बाहर काम पर जाने की बात कही तो आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। एनकांउंटर करने की भी बात कही। पति को साढ़े दस बजे तक थाने लाने की बात कही।  ये भी धमकाया कि अगर पति को लेकर परिवार वाले नहीं गए तो वापस आकर घर में तोड़फोड़ कर सभी को जेल भेज देंगे। घर पर रखा टवी तोड़ दिया और चांदी के जेवर पुलिसकर्मी साथ ले गए। थाने में जब इसकी शिकायत करने गई तो आरोप है कि तत्कालीन एसओ और उक्त पुलिसकर्मियों ने दोबारा धमकाया। डर के चलते वह घर लौट आई। महिला ने वीडियो साक्ष्य होने का भी दावा किया है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला