Bareilly: धोखाधड़ी में फंसी कई हस्तियां, पीलीभीत राइस मिलर समेत आठ लोगों पर FIR
बरेली, अमृत विचार : मृत संतोष टंडन नाम से फर्जी जनधन बैंक खाता खोलकर लाखों रुपये जमा करने और फरीदापुर चौधरी में जमीन का एक करोड़ 75 लाख रुपये में फर्जी एग्रीमेंट कराने के मामले में एसएसपी के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। संतोष टंडन की बेटी प्रियंका टंडन से पीलीभीत के राइस मिलर समेत आठ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
बैरियर दो चौकी क्षेत्र की रहने वाली प्रियंका टंडन के मुताबिक उनके पिता संतोष टंडन की मौत नवंबर 2003 में हो गई थी। कानपुर नगर निगम ने मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया था। आरोप है कि बैंक आफ बड़ौदा की शहामतगंज ब्रांच में 25 अप्रैल 2022 को बिहारीपुर खत्रियान निवासी संतोष कुमार टंडन के नाम से फर्जी जनधन खाता खोल दिया गया। बैंक खाते में गवाह रामपुर गार्डन के एक बडे़ कारोबारी का बेटा बना।
इसके बाद खाते में पीलीभीत की हनुमान राइस मिल, पं. मैकू लाल वीरेंद्र नाथ हाॅस्पिटल वालों के परिवार के नितेंद्र नाथ मिश्रा, आयुष्मान ट्रेडिंग कंपनी, गर्ग एग्रीकल्चर, छाबड़ा राइस मिल और श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज के खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए। सभी ने रजिस्ट्री ऑफिस में एक करोड़ 75 लाख रुपये का एग्रीमेंट तैयार कराया, जिसमें संतोष कुमार टंडन को 25 लाख रुपये एडवांस देना भी दिखाया गया।
फर्जी एग्रीमेंट पीलीभीत के मोहल्ला डोरीलाल निवासी अर्पित अग्रवाल, मोहल्ला केशरी सिंह निवासी नितेन्द्र नाथ मिश्रा, शाहजहांपुर के पुरुषोत्तम गंगवार, पीलीभीत के दमूपुरा के अंकुर कुमार जैसवार, बीसलपुर के गांव पटनिया निवासी राजकुमार, गांव मुसरहा के ओम प्रकाश, इज्जतनगर के करमपुर चौधरी के नन्हे अहमद और शाही के धनेली के नरवीर वर्मा ने तैयार कराया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: दिल्ली में मौलाना तौकीर रजा हाउस अरेस्ट, बोले- मुसलमान अब जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगा