संभल बवाल के बाद मुरादाबाद में अलर्ट, DM-SSP ने किया पैदल मार्च...ड्रोन से की गई संवेदनशील इलाकों की निगरानी

संभल बवाल के बाद मुरादाबाद में अलर्ट, DM-SSP ने किया पैदल मार्च...ड्रोन से की गई संवेदनशील इलाकों की निगरानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। संभल में रविवार की सुबह हुए बवाल के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हो गए थे। जिलाधिकारी व एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने सड़कों पर उतर कर फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। इसके अलावा धार्मिक स्थलों और उसके आसपास भी चौकसी बढ़ा दी गई। सभी सीओ और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त, रूट मार्च और फ्लैग मार्च करते रहे। मिश्रित आबादी और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।

कोर्ट के आदेश पर संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए रविवार को टीम पहुंची तो वहां बवाल हो गया। पथराव, आगजनी और बवाल में तीन की मौत भी हो गई। सोशल साइट पर तमाम वीडियो वायरल होने लगे, जिससे अन्य क्षेत्रों में भी इस बवाल के फैलने की आशंका बन गई। इसी को ध्यान में रखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया। जनपद में जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने सुबह 8:00 बजे ही हाई अलर्ट जारी कर सभी अधिकारियों को सतर्क रह कर क्षेत्र में उतरने के निर्देश दे दिए। जिलाधिकारी और एसएसपी खुद कटघर और गलशहीद थाना क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल मार्च करने सड़क पर उतर गए। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बना कर रखें।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने महानगर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बिलारी थाना क्षेत्र में पहुंच कर फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। सीओ अर्पित कपूर ने अगवानपुर और मझोला के जयंतीपुर और टीपीनगर चौकी क्षेत्र, सीओ हाईवे कुलदीप कुमार ने पाकबड़ा कस्बे में, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया ने भी सड़क पर उतर कर फोर्स के साथ पैदल मार्च, पैदल गश्त और रूट मार्च किया।

शाम के समय भी यह अधिकारी सड़कों पर उतरे। महानगर और देहात के अन्य सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस सड़कों पर नजर आई। शहर की मिश्रित आबादी वाले और संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन से निगरानी कराई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सभी से अपील की गई है कि आपसी समन्वय बनाकर रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला अस्पताल लाए गए संभल बवाल के 2 घायल
रविवार को जनपद संभल में हुए बवाल में घायल हुए 2 युवकों को कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर के समय जिला अस्पताल लाया गया है। गोली लगने से घायल होने वालों के नाम अनीस और अयान है। आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों के पहुंचने की सूचना पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद अस्पताल में भारी फोर्स तैनात की गई।

ये भी पढे़ं :Sambhal violence: संभल में 30 नवंबर तक ‘बाहरी’ लोगों के प्रवेश पर रोक, जानिए क्या बोले डीएम