रामपुर : सिविल लाइन में हुई दो चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, सामान बरामद  

रामपुर : सिविल लाइन में हुई दो चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, सामान बरामद  

रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन पुलिस ने पिछले दिनों हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस  उसको थाने ले आई। पुलिस को उसके पास से चोरी किए गए 10 हजार रुपये और चांदी की पायल सहित अन्य सामान भी बरामद किया।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के  कांशीराम कालोनी निवासी रिंकू और शिवापुरम निवासी रामकुंवर के घर से चोर सामान चुराकर ले गए थे। उसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस क्षेत्र में गश्त कर  रही थी कि इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शिवापुरम कालोनी में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। उसके बाद पुलिस शिवापुरम कालोनी में पहुंच गई और आरोपी को थाने ले आई।

सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने दो चोरियों की घटना कुबूल की। पुलिस तलाशी लेने पर उसके पास से  2 हजार रुपये मिले और उसकी निशानदेही पर स्ट्रील के बर्तन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व चांदी की पायल सोने की चेन आदि सामान बरामद किया। पकड़े गए आरोपी काके पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम पनवड़िया को  कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में गरजी आरडीए की जेसीबी, मची खलबली 

ताजा समाचार

ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 की मौत, कई घायल
औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Sambhal Violence : संभल हिंसा में अब तक 5 की मौत, 400 लोगों पर FIR...शहर में तनावपूर्ण शांति और गलियों में सन्नाटा
हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप, घनघनाते रहे फोन, 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद टैक्स चोरी में लिप्त ट्रांसपोर्टर आये सकते में
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, कहा- हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण
कानपुर में 14 साल से टंकी बनी ठूंठ, पानी एक बूंद नहीं: सुजातगंज के लोगों को नहीं मिल पा रहा पीने के लिए पानी