अल्मोड़ा: नदी में नहाने उतरे सेना के जवान की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
अल्मोड़ा, अमृत विचार। सीमांत जिले पिथौरागढ़ के अस्कोट क्षेत्र में सेना में कार्यरत एक जवान की नदी में नहाने के दौरान डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जवान अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। जहां अचानक यह हादसा सामने हो गया। परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के बाद जवान का अंतिम संस्कार कर दिया है।
जिले के अस्कोट निवासी 23 वर्षीय राहुल धामी 12 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत था। इन दिनों उसकी तैनाती पटियाला में थी। कुछ दिनों पहले वह छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। शनिवार की दोपहर बाद राहुल धामी अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए चर्मा नदी की ओर निकला। नदी में नहाते वक्त अचानक राहुल डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन वह नाकाम रहे। आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
जिसके बाद अस्कोट के थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम और पानागढ़ से एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ के जवानों ने चर्मा नदी में रेस्क्यू शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद राहुल को नदी से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एकता मंच के संयोजक तरुण पाल और वीरजंग पाल मृतक जवान के छोटे भाई भारतेंदु धामी को लेकर डीडीहाट पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि मृतक जवान पांच वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था। उसके पिता की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। घर में माता तारा देवी और छोटा भाई भारतेंदु धामी रहते हैं । दोनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद पूरे अस्कोट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। रविवार को शव मिलने के बाद जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- अल्मोड़ा: चौखुटिया ब्लॉक की तीस ग्राम सभाओं में भीषण पेयजल संकट