Kanpur: साइबर ठगों ने ऑनलाइन कंपनी में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का दिया झांसा; फिर ऐंठे इतने लाख रुपये

Kanpur: साइबर ठगों ने ऑनलाइन कंपनी में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का दिया झांसा; फिर ऐंठे इतने लाख रुपये

कानपुर, अमृत विचार। ऑनलाइन कंपनी में निवेश करने पर तगड़े मुनाफे के नाम पर साइबर ठगों ने 2.93 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी बाबूपुरवा व साइबर सेल ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीसीपी साउथ के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।  

बाबूपुरवा, बगाही निवासी अबु ओवैदा खां ने बताया 11 मई 2023 को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक ऑनलाइन कंपनी का अधिकारी बताते हुए कंपनी में निवेश करने पर भारी मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद कंपनी की ओर से नेहा, कोमल, उर्वशी शमार व एलेक्स नाम के युवक ने फोन कर निवेश के लिए पैसे लगवाए। इस दौरान उन्हें दो बार कुछ मुनाफा भी लौटाया गया। 

इसके बाद उन्होंने ज्यादा निवेश पर बड़ा मुनाफे का लालच दिया। झांसे में आकर अबु ने 2.93 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कर्मचारियों ने टाल मटोल करना शुरू कर दिया। दबाव बनाने पर नंबर बंद बताने लगा, जिस पर उनको ठगी का अहसास हुआ। आरोप है कि साइबर सेल व बाबूपुरवा थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उन्होंने डीसीपी साउथ से शिकायत की। डीसीपी साउथ के निर्देश पर बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: डूबने से सगी बहनों सहित तीन मासूम बच्चों की मौत; गहरे पानी में जाने से हुए हादसे, परिजनों में कोहराम

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला