बरेली: फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी का आरोपी फार्मासिस्ट गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक फार्मासिस्ट ने सात लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार लोगों ने वर्ष 2017 में आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जालसाज फार्मासिस्ट को सोमवार 6 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस …

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक फार्मासिस्ट ने सात लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार लोगों ने वर्ष 2017 में आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जालसाज फार्मासिस्ट को सोमवार 6 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बारादरी के जोगीनवादा में रहने वाले अक्षय कुमार गोयल ने बताया कि वर्ष 2015 में उनकी पहचान स्वास्थ्य विभाग में तैनात फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार यादव से हो गई थी। उन लोगों ने उससे कहा कि यदि विभाग में नियुक्तियां निकलें तो उन्हें भी बता दें। अक्षय ने बताया कि आरोपी ने जनवरी 2016 में उससे कहा कि विभाग में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, चाहो तो आवेदन कर दो।

साथ ही यह भी कहा कि उसके संबंध तत्कालीन सीएमओ विजय कुमार यादव से बहुत अच्छे हैं। आरोपी की बातों पर भरोसा करके अक्षय गोयल समेत सात लोगों ने आवेदन कर दिया था। इसके बार फार्मासिस्ट ने सभी से छह-छह लाख रुपये लेने की बात कही लेकिन बाद में सौदा 4.5 लाख रुपये में तय हो गया। शहर के एक होटल में सभी ने आरोपी फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार को रुपये दे दिए। रुपये लेने के कुछ दिन बाद आरोपियों ने सभी सात युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए। यही नहीं अलग-अलग सीएचसी पर तैनाती भी करा दी।

जब एक वर्ष तक वेतन नहीं मिला तो सभी युवकों ने महानिदेशक कार्यालय लखनऊ जाकर जानकारी प्राप्त की। वहां पता चला कि उन लोगों का नाम रिकार्ड में नहीं है। इसके बाद पीड़ित अक्षय कुमार गोयल ने 15 नवंबर 2018 को आरोपी बाल केशव पांडेय, गुलाब सिंह और फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को वीरेन्द्र कुमार पुलिस को शहामतगंज चौकी के पास मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से अन्य दो साथियों के ठिकाने पता कर रही है।