बरेली: नवनिर्वाचित सदस्यों ने किया आईएमए की कार्यकारिणी का गठन

बरेली, अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नवनिर्वाचित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का गठन किया। सोमवार को आईएमए सभागार में नई कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया गया। बैठक में कार्यकारिणी ने अपने लक्ष्य की दिशा तय की। इस दौरान बीते दिनों वरिष्ठ चिकित्सक …
बरेली, अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नवनिर्वाचित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का गठन किया। सोमवार को आईएमए सभागार में नई कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया गया। बैठक में कार्यकारिणी ने अपने लक्ष्य की दिशा तय की।
इस दौरान बीते दिनों वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.एस. पुरी और डॉ. मनीष गोयल की मां के देहांत पर दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति की कामना की गई। बैठक की अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल ने की। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसमें डॉ. रवीश अग्रवाल को बिल्डिंग कमेटी का चेयरमैन, डॉ. राघवेंद्र शर्मा को कम्युनिटी सर्विस का चेयरमैन, डॉ. अजय भारती को स्पोर्ट्स कमेटी का चेयरमैन बनाया गया। साथ ही अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की गईं। बैठक में सत्र 2021-22 अध्यक्ष डॉ. विमल भारद्वाज, सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. गौरव गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल और डॉ. धर्मेंद्र नाथ और मेंबर हास्पिटल एडवाइजरी कमेटी डॉ. कोमल कक्कड़ आदि मौजूद रहे।