बरेली: परचम लहराने के साथ उर्स-ए-रजवी का आगाज

बरेली: परचम लहराने के साथ उर्स-ए-रजवी का आगाज

बरेली, अमृत विचार। इमाम अहमद रजा फाजिले बरेलवी के तीन रोजा उर्स-ए-रजवी का आगाज उर्सगाह इस्लामियां मैदान में रजा गेट पर रजवी परचम लहराने के साथ हो गया। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) ने अपने हाथों से सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी, उर्स प्रभारी सय्यद आसिफ मियां व उलेमा की मौजूदगी में …

बरेली, अमृत विचार। इमाम अहमद रजा फाजिले बरेलवी के तीन रोजा उर्स-ए-रजवी का आगाज उर्सगाह इस्लामियां मैदान में रजा गेट पर रजवी परचम लहराने के साथ हो गया। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) ने अपने हाथों से सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी, उर्स प्रभारी सय्यद आसिफ मियां व उलेमा की मौजूदगी में परचम कुशाई की रस्म अदा की। इस साल कोरोना महामारी के चलते परचमी जुलूस नहीं निकाला गया। सोमवार सुबह फज्र की नमाज के बाद दरगाह पर कुरानख्वानी हुई।

रिवायत के अनुसार, आजमनगर के अल्लाह बख्स के निवास पर सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने चंद लोगों की मौजूदगी में अल्लाह बख्श व सय्यद मुदस्सिर अली को परचम सौंपा। इसके बाद दरगाह पर पहुंचकर सलामी दी। यहां से दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां परचम लेकर इस्लामियां मैदान पहुंचे।

शाम को करीब 6 बजे इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान पर परचम फहराते ही फूलों की पंखुड़ियां बरस पड़ीं और फिजा में रजाकारों के नारे गूंजने लगे। परचम कुशाई की रस्म के बाद फातिहा और कोरोना के खात्मे की दुआ हुई। बाद में मगरिब की नमाज के बाद मिलाद का आयोजन किया गया। रात 9 बजे महफिल का आगाज कारी रिजवान रजा ने किया, जिसमें उलेमा ने आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डाली। रात 10 बजकर 35 मिनट पर मुफ्ती हामिद रजा खान के कुल की रस्म अदा की गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी उर्स की मुबारकबाद
तीन रोजा उर्स ए रजवी के आगाज पर राजनीतिक दलों का मुबारकबाद देने का सिलसिला लगातार जारी है। जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां को फोन के मध्यम से मुबारकबाद दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से दरगाह पर चादर भेजी गई है।

मथुरापुर जामियातुर रजा मदरसे में आज के कार्यक्रम
जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया आज 13 अक्टूबर को खानकाह ताजुश्शरिया व मदरसा जामियातुर रजा मथुरापुर में बाद नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत के बाद नमाज-ए-मगरिब ताजुश्शरिया के कुल शरीफ की रस्म 7 बजकर 14 मिनट पर अदा की जाएगी। ईशा की नमाज के बाद इमाम अहमद रजा कांफ्रेंस के आयोजन के बाद देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती-ए-आजम हिंद के कुल की रस्म अदा की जाएगी।

इस्लामियां मैदान पर आज होने वाले कार्यक्रम
मंगलवार को सुबह फजर की नमाज के बाद कुरानख्वानी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 7 बजे जिलानी मियां और 9 बजकर 58 मिनट पर रेहान-ए-मिल्लत के कुल शरीफ की रस्म अदा की जायेगी। दिन में नात ओ मनकबत का दौर जारी रहेगा। रात 9 बजे महफिल का आगाज होगा, जिसमें देश के मशहूर उलेमा की तकरीर होगी। देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती-ए-आजम के कुल की रस्म अदा की जाएगी।