जौनपुर: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी ने मंत्री दारा सिंह चौहान का किया जोरदार स्वागत, चर्चाओं का बाजार गर्म
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी जिला पंचायत सदस्य बाघ सिंह चौहान ने आज अपने निजी आवास पर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया। बाजे गाजे के साथ मंत्री पर फूलों की बारिश कराई। इस कार्यक्रम के बाद से जिले की राजनीति गर्मा गयी है, जिला पंचायत से जुड़े लोगो में चर्चां का बाजार गर्म हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनंजय सिंह के राजनीति में कदम रखने के साथ ही बाघ सिंह चौहान उनके समर्थक रहे हर चुनाव में तन-मन और धन से धनंजय सिंह का चुनाव में मदद करते रहे है। पिछले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को बाघ सिंह चौहान ने निःस्वार्थ उन्हे वोट देने के साथ प्रस्तावक भी बने थे।
चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष के पति ने बाघ सिंह को भाव न देकर अन्य बिके हुए सदस्यों के श्रेणी में रखा जिसके कारण वे काफी खिन्न चल रहे थे। कल देर शाम सूबे के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान बाघ सिंह के घर पहुंचे। बाघ सिंह ने मंत्री का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: गांव पहुंचे दो शव तो बिलख पड़े परिजन, पूरे गांव की आंखे हुईं नम