आज भारत की युवा शक्ति को पूरी दुनिया मान रही है लोहा :संजय राय
भाजपा स्थापना दिवस पर बूथ युवा सम्मेलन

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को लखनऊ के उत्तर मंडल तीन में बूथ युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री, अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और आज भारत की युवा शक्ति का लोहा पूरी दुनिया में माना रहा है । प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए युवा शक्ति के बल पर विकास की दौड़ में दुनिया के तमाम देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत विकसित भारत बनने के लिए प्रतिबद्ध है ।
पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का आवाहन करते हुए कहा कि आप युवाओं को पूरी ऊर्जा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्य करना है और प्रत्याशी राजनाथ सिंह को कम से कम 5 लाख के अंतर से विजय दिलाने का कार्य करना है। नमो ऐप के माध्यम से माइक्रो डोनेशन करने और करवाने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया।