मुरादाबाद : तपती धूप में अल्लाह की बारगाह में झुके हजारों सिर, अमन की दुआएं मांगीं

मुरादाबाद : तपती धूप में अल्लाह की बारगाह में झुके हजारों सिर, अमन की दुआएं मांगीं

जुम्मे की नमाज अदा करते नमाजी

मुरादाबाद, अमृत विचार। रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज के जामा मस्जिद में हजारों रोजेदारों ने तपती धूप के बीच अल्लाह की बारगाह में सजदा किया और मुल्क की तरक्की को दुआएं मांगी। रोजेदारों ने दो घंटे पहले से ही जामा मस्जिद में पहुंचना शुरू कर दिया था। जामा फुल होने के बाद लोगों ने पार्क में भी नमाज अदा की।

जामा मस्जिद में नमाज के लिए एक बजकर 20 मिनट पर खड़ा होना था। लेकिन जुमा अलविदा की नमाज जामा मस्जिद में पढ़ने का बड़ा सवाल है। इसलिए सुबह से ही लोगों ने पहुंचकर आगे अपनी जगह बना ली। ब12 बजे तक मस्जिद पूरी तरह भर गई। इसके बाद लोगों को सामने पार्क में भेजना शुरू कर दिया गया। नमाज के समय तक यह भी लगभग पूरी तरह भर गया।

3

आखिर समय में कुछ लोगों ने गलियों और दुकानों में भी बैठकर नमाज अदा की। जुमा अलविदा की नमाज नायब शहर इमाम मुफ्ती सैय्यद फहद अली ने अदा कराई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने इफ्तारी के लिए खरीदारी की। इसके अलावा शहर की अन्य मुख्य मस्जिदों में भी जुमा अलविदा की नमाज अदा की दोपहर तीन बजे तक जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डिप्टी सीएम केशव मौर्य करेंगे बूथ अध्यक्षों का मार्गदर्शन