बरेली: नौकरी छोड़ चुके दो बैंक कर्मियों की लगा दी चुनाव में ड्यूटी, मांगा स्पष्टीकरण
विंडो पर स्टाफ ही नहीं, एटीवीएम भी बंद पड़ी
बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में बैंक की नौकरी छोड़ चुके दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई। प्रभारी सहायक कार्मिक अधिकारी तेजवंत सिंह ने बैंक के मंडल प्रबंधक की लापरवाही मानकर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
डीडीपुरम स्थित पीएनबी बैंक के मंडल कार्यालय में तैनात रहे विभोर ने छह साल पहले और सिद्धार्थ ने दो साल पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। बैंक ने जिला निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारियों की सूची में विभोर और सिद्धार्थ का नाम भी भेजा दिया। इसी आधार पर दोनों की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई।
सहायक कार्मिक अधिकारी के कार्यालय में बुधवार को बैंक का एक कर्मचारी पहुंचा और दोनों की ड्यूटी काटने का अनुरोध किया और दोनों के नौकरी पर लंबे समय से न आने के साक्ष्य दिए। सहायक कार्मिक अधिकारी के मुताबिक नाम भेजने की गलती बैंक स्तर से हुई है। दोनों का नाम काटने के साथ ही बैंक के मंडल प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: खोदाई से पहले जल निगम ने बिजली विभाग को नहीं दी थी सूचना