बरेली: खोदाई से पहले जल निगम ने बिजली विभाग को नहीं दी थी सूचना
शहामतगंज में अंडरग्राउंड लाइन कटने का मामला
बरेली, अमृत विचार। शहामतगंज के पास पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई करने से पहले जल निगम ने बिजली विभाग को सूचना नहीं दी थी। अंडरग्राउंड लाइन काटने से लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा।
शहर में बिना मैपिंग के खोदाई की जा रही है। बुधवार रात जल निगम ने शहामतगंज के पास पाइपलाइन डालने को लेकर जेसीबी से खोदाई कराई। इस दौरान अंडरग्राउंड लाइन कट गई। सूचना पर रात में ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। बिजली को डीडीपुरम से जोड़ा गया। दो घंटे तक बिजली बाधित रही। अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता ने बताया कि खोदाई से पहले उन्हें सूचना नहीं दी गई थी। क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करा दिया गया।
कई इलाकों में चार घंटे गुल रही बिजली
कुतुबखाना उपकेंद्र से पोषित 11 केवी फीडर कोहाड़ापीर, मोतीपार्क, आलमगीरीगंज से गुरुवार को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान कुतुबखाना पुल से संबंधित कार्य किया गया। कोहड़ापीर, कटरा मानराय, बड़ा बाजार, आर्यसमाज गली, नैनीताल रोड समेत कई इलाकों में चार घंटे बिजली गुल रही। गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढे़ं- बरेली: गेहूं लेकर पहुंचे किसानों का अफसरों ने किया स्वागत, सात केंद्रों पर हुई 393 क्विंटल की खरीद