बदायूं: भ्रमित करने के लिए दिया रोडवेज बस जैसा लुक, एआरटीओ ने की सीज
By Moazzam Beg
On
बदायूं, अमृत विचार। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने चेकिंग अभियान चलाया। बदायूं-ककराला मार्ग पर ओवरलोड तीन डंपर पकड़े। डंपर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान रोडवेज बस की तरह दिखने वाली एक बस आती नजर आई।
उन्होंने बस को रुकवाया जो प्राइवेट बस थी लेकिन यात्रियों को भ्रमित करने के लिए रोडवेज बस जैसा लुक दिया गया था। बस पर 34 हजार रुपये जुर्माना लगाया है और बस को सीज किया। सवारियां उतारकर दूसरे वाहनों से भिजवाईं। बस के मालिक को सूचना दी गई। एआरटीओ प्रवर्तन ने परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके चौबे को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे।
ये भी पढे़ं- बदायूं: चोरों ने पंचायत घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान किया चोरी