बदायूं: अधिवक्ताओं ने किया जिला जज का विदाई समारोह आयोजित

जिला सिविल बार एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित

बदायूं: अधिवक्ताओं ने किया जिला जज का विदाई समारोह आयोजित

बदायूं, अमृत विचार। जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल का स्थानांतरण मैनुपुरी होने के बाद जिला सिविल बार एसोसिएशन की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन के सचिव अरविंद पाराशरी व अन्य पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण करके, प्रतीक चिंह्न देकर और शॉल ओढ़ाकर जिला जज का स्वागत किया। राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की। जिला जज ने सिविल बार के अधिवक्ताओं की सराहना की। कहा कि सिविल बार का हमेशा सहयोग रहा है। जो हमेशा याद रहेगा। जिला जज सोमवार दोपहर बाद चार्ज छोड़ देंगे।

अपर जिला जज प्रथम सुयश कुमार श्रीवास्तव ने बार और जिला जज की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यकाल बहुत अच्छा बताया। अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने जिला जज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका सहयोग हमेशा याद रहेगा। उन्होंने जिला सिविल बार एसोसिएशन को बहुत सहयोग किया है। अधिवक्ता सुभाष चंद्र गुप्ता, जफर हुसैन, मधुकर शर्मा ने जिला जज को ईमानदार, निष्पक्ष न्यायिक अधिकारी बताया। वेद प्रकाश साहू ने बताया कि जब उन्होंने स्थानांतरण की सूचना मिली तो वह अचंभित रह गए। सचिव ने कहा कि उन्होंने जिला जज से किसी भी काम को कहा तो उन्होंने अधिवक्ता हित में काम किया है। उन्होंने कोर्ट परिसर में बहुत सी सुविधाएं शुरू कराई हैं।

शासकीय अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
जिले के शासकीय अधिवक्ताओं ने डीजीसी क्रिमिनल अनिल कुमार राठौर के नेतृत्व में जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। शासकीय अधिवक्ताओं ने अच्छे कार्य करने के लिए जिला जज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता, सुधीर मिश्रा, राजेश बाबू शर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता, अरविंद लाल, प्रदीप भारती, मदन लाल राजपूत, अमोल जौहरी, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुनेंद्र प्रताप सिंह, ओम पाल कश्यप, ऐश्वर्या कुमार, पशुपति नाथ श्रीवास्तव, सुभाष शर्मा आदि शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - Budaun: लाठी से पीटकर सांप की ली जान, वीडियो वायरल होने के बाद दो युवकों पर FIR

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला