पीलीभीत: पीटीआर में अलर्ट... इंडो-नेपाल बार्डर पर शुरू हुई संयुक्त कॉबिंग, जोन स्तरीय प्रवर्तन दल के प्रभारी भी करेंगे निगरानी

पीलीभीत: पीटीआर में अलर्ट... इंडो-नेपाल बार्डर पर शुरू हुई संयुक्त कॉबिंग, जोन स्तरीय प्रवर्तन दल के प्रभारी भी करेंगे निगरानी

पीलीभीत, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन भी अलर्ट हुआ है। इंडो-नेपाल बार्डर से सटे जंगल क्षेत्र में एसएसबी के साथ संयुक्त कॉबिंग शुरू की गई है। बॉर्डर से सटे जंगल क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं फील्ड डायरेक्टर ने जोनस्तरीय प्रवर्तन दल के प्रभारी को कैंप कर बराही एवं हरीपुर रेंज में रेंजरों के साथ सघन गश्त करने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि जनपद की सीमा नेपाल से लगती है। इसमें माधोटांडा क्षेत्र के पिलर संख्या 17 से 28 तक हजारा क्षेत्र में पिलर संख्या 31 तक दोनों देशों की सीमाएं मिलती है। खुली सीमा होने के चलते कई इलाकों में नेपाल बॉर्डर से होकर लोगों की आवाजाही रहती है। यहां के लोग नेपाल और नेपाल के लोग भारत में काम करने आते हैं। 

सीमा पर एसएसबी जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। वहीं पुलिस की भी सीमावर्ती इलाकों में चौकियां है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर खासी चौकसी बरती जा रही है। इधर लोकसभा चुनाव को लेकर पीटीआर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। पीटीआर की बराही रेंज की सीमा इंडो-नेपाल बार्डर से लगती है। ऐसे में इस रेंज में विशेष निगरानी के साथ अन्य सभी रेंजों में रेंज अधिकारियों द्वारा सघन गश्त की जा रही है। 

बराही रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने वनकर्मियों और एसएसबी जवानों के साथ सीमा से सटे इलाकों में संयुक्त कॉबिंग शुरू की है। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी रेंजों के क्षेत्रीय वन अधिकारियों से जंगल क्षेत्र में सघन गश्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह ने जोन स्तरीय प्रवर्तन दल के प्रभारी एनके जोशी को पीटीआर में कैंप कर बराही एवं हरीपुर रेंज में रेंजरों के साथ सघन गश्त करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गोशाला में जांच टीम को मिली शराब और बीयर की खाली कैन, चारे की जगह भूसा...फिर भी कार्रवाई नहीं