लोकसभा चुनाव 2024: सपा ने मेरठ में बदला अपना प्रत्याशी, अब अतुल प्रधान लड़ेंगे चुनाव
मेरठ। मेरठ में सपा ने अपनी रणनीति बदल दी है। सपा ने देर रात बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे अभिनेता अरुण गोविल के खिलाफ पहले घोषित प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह एडवोकेट का टिकट काट दिया और अब सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीं आगरा (सुरक्षित) सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी की।
सोमवार रात एक्स पर साझा की गई एक सूची में, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि अतुल प्रधान और सुरेश चंद कदम क्रमशः मेरठ और आगरा (आरक्षित) संसदीय सीटों से उसके उम्मीदवार होंगे।
बता दें सपा ने मेरठ-हापुड़ और आगरा लोकसभा सीट को लेकर अपने नए प्रत्याशियों की सूची जारी की। आगरा से सुरेश चंद कदम को प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि मेरठ से पूर्व में घोषित भानु प्रताप सिंह एडवोकेट का टिकट काटकर उनके स्थान पर सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को प्रत्याशी घोषित किया है।
हालांकि पूर्व में घोषित किए गए प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह एडवोकेट लखनऊ में थे और सिंबल का इंतजार कर रहे थे। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश का पालन होगा।
ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने मेरठ में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- कितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई