बरेली: CM योगी के कार्यक्रम की वजह से 6 घंटे का रहेगा रूट डायवर्जन, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने शहर में छह घंटे का रूट डायवर्जन लागू किया है। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। रूट डायवर्जन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा।
एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए दिल्ली को जा सकेंगे। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से जाएंगे। बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जा सकेंगे। नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से होकर जाएंगे। आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिज तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक रामपुर, शाहाबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़ होकर आ और जा सकेंगे। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा बाईपास होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: देवचरा बाजार में 5 अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी