बरेली: पूर्णागिरी मेला स्पेशल शुरू, ट्रेन में यात्रियों की बढ़ी भीड़

बरेली: पूर्णागिरी मेला स्पेशल शुरू, ट्रेन में यात्रियों की बढ़ी भीड़

बरेली, अमृत विचार। पूर्णागिरी मेला शुरू हो गया है। मेला 15 जून तक चलेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से कासगंज से टनकपुर तक मेला स्पेशल ट्रेन भी शुरू हो गई। मेले की वजह से बरेली जंक्शन, सिटी स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है।

सोमवार को 05451 कासगंज टनकपुर स्पेशल ट्रेन रामगंगा स्टेशन पर सुबह 7:25 बजे, बरेली जंक्शन पर 7:44 बजे, सिटी स्टेशन पर 8 बजे, इज्जतनगर स्टेशन पर 8:18 बजे पहुंची। वापसी में 05452 टनकपुर-कासगंज स्पेशल ट्रेन इज्जतनगर 17:22 बजे, सिटी स्टेशन पर 17:45 बजे, जंक्शन पर 18:25 बजे, रामगंगा स्टेशन पर 18:41 बजे पहुंची। इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अगले आदेश तक ट्रेन का संचालन जारी रहेगा।

कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं
ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को भी कई ट्रेनें घंटों की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंचीं। 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस एक घंटा 34 मिनट, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस एक घंटा आठ मिनट, 01654 वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन दो घंटा 27 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

ये भी पढ़ें- बरेली: सफर हुआ महंगा...गर्मी में 10 फीसदी बढ़ा एसी बसों का किराया 

ताजा समाचार