अगर आप ऋषभ पंत से प्रेरित नहीं हो, तो आप सच्चे इंसान नहीं हो : शेन वॉटसन

अगर आप ऋषभ पंत से प्रेरित नहीं हो, तो आप सच्चे इंसान नहीं हो : शेन वॉटसन

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन का मानना है कि अगर ऋषभ पंत की भयावह सड़क दुर्घटना में चोटिल होने से लेकर अब एक हाथ से छक्के जड़ने की 15 महीने की यात्रा किसी को प्रेरित नहीं करती है तो वह संभवत: सच्चा इंसान नहीं है। यह 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था और इस बार उन्होंने आईपीएल में शानदार वापसी की। 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को उन्होंने इस सत्र का पहला अर्धशतक जमाया। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इनमें से एक छक्का उन्होंने एक हाथ के सहारे लगाया। वाटसन ने जिओ सिनेमा से कहा, यह प्रेरणादायक रहा, इसमें कोई संदेह नहीं। वह जिस तरह की परिस्थितियों से गुजरे हैं उसे देखते हुए उनकी इस तरह की बल्लेबाजी अविश्वसनीय है।

 उन्होंने कहा,‘‘अगर आप ऋषभ पंत से प्रेरित नहीं हैं, तो फिर आप सच्चे इंसान नहीं हो। उन्हें क्रीज पर पांव जमाने में थोड़ा समय लगा लेकिन जब वह उस चरण से गुजर गए तो फिर उन्होंने ऋषभ पंत की शैली में शॉट खेले और यह वास्तव में असाधारण था।

ये भी पढ़ें : MS Dhoni की शानदार बल्लेबाजी मुश्किल दिन में हमारे लिए सकारात्मक पहलू रही : स्टीफन फ्लेमिंग

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद