नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनर जिला पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार रात हुई मुठभेड़ में 30 वर्षीय बदमाश राजेश कश्यप उर्फ भेडा के पैर में गोली लगी।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 39 पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी, तभी सेक्टर 46 रेड लाइट चौराहे के पास बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया तो टीम ने उसे रुकने का इशारा किया।
उन्होंने बताया कि लेकिन उसने रुकने के बजाए पुलिस पार्टी पर कथित रूप से गोलीबारी कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई और एक गोली उसके पैर में लगी। उनके मुताबिक, बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिश्रा ने बताया कि कश्यप की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और इसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में लूट तथा चोरी के 26 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मिश्रा ने बताया कि उसके खिलाफ थाना सेक्टर 39 में 2023 में गैंगस्टर कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को शेरे पूर्वांचल बताने वाला कांस्टेबल होगा सस्पेंड, पढ़ें आपत्तिजनक टिप्पणी