लखनऊ: पीजीआई के गेट पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

लखनऊ, अमृत विचार डेस्क। राजधानी लखनऊ में पीजीआई के सामने भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोग की मौत हो गई वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सोमवार सुबह पीजीआई गेट के सामने एक कंटेनर ने सामने से आ रहे एक ऑटो और टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो और टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद दो युवकों की मौत हो गई वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऑटो को कंटेनर की इतनी जोर की टक्कर लगी थी कि ऑटो में बैठे सभी लोग घायल हो गए जिनका पीजीआई में इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार या दुर्घटना सुबह 5:45 बजे के आसपास हुई थी। पीजीआी मोड़ के पास एक कंटेनर ने सवारी भर रहे ऑटो व टेंपो में जोरदार टक्कर मारी। घटना के बाद 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनमें से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं 10 लोगों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में बिहार के रहने वाले ऋतुराज चौधरी और झारखंड के रहने वाले कृष्ण प्रसाद की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गए।
पीजीआी इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है सभी घायलों की पहचान की जा रही है जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उसे कंटेनर को बरामद कर लिया गया है ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार भी किया गया चुका है।
लखनऊ: PGI गेट के सामने अनियंत्रित वाहन ने मारी ऑटो और टैक्सी को टक्कर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 1, 2024
सूत्रों के मुताबिक PGI अस्पताल में मरीज को दिखाने आ रहे थे सभी लोग
जिसमे 1 की मौत, 4 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे
सुबह 6 बजे रायबरेली रोड PGI गेट के सामने की घटना#Lucknow #UttarPradesh pic.twitter.com/WCGJVkKQ7w
यह भी पढ़ें:-असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की मुलाकात, कहा- हम उनके खानदान और चाहने वालों के साथ खड़े हैं