बरेली: गर्मी बढ़ते ही AC और कूलरों की बढ़ी मांग, सेंसर सिस्टम वाले कन्वर्टेबल एसी ग्राहकों की पहली पसंद
बरेली, अमृत विचार। गर्मी बढ़ते ही एसी, कूलर और पंखों की मांग बढ़ गई है। बाजार में इस बार नई तकनीक के एसी-कूलर आए हैं। रिमोट के साथ सेंसर सिस्टम वाले कन्वर्टेबल एसी लोगों को अधिक पसंद आ रहे हैं। इनमें एसी खुद कमरे के तापमान को सामान्य कर देता है। लोग घर पहुंचने से पहले ही ऑफिस या कार में बैठकर रिमोट से घर का एसी शुरू कर सकते हैं।
सिविल लाइंस, नावल्टी चौराहा और राजेंद्रनगर में दुकानों पर लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार डेढ़ टन का एसी दो टन क्षमता तक वाले कमरे को ठंडा कर रहा है। इसी तरह से कूलर और पंखे भी रिमोट से संचालित हो रहे हैं। इस बार बीएलडीसी तकनीक वाले पंखे बाजार में आए हैं। इनकी गति अच्छी है और यदि इन पंखों को उल्टा भी चलाकर गर्म हवा को बाहर कर सकते हैं। सिविल लाइंस के एक सर्विस सेंटर संचालक शिवम अग्रवाल ने बताया कि एसी की सर्विस कराने वालों की संख्या बढ़ गई है। सर्विस देने वाली कंपनियों के दफ्तर में रोजाना आठ से दस लोगों के फोन आने लगे हैं।
इस बार भी छोटे आकार के काउंटर कूलर बाजार में उपलब्ध हैं। इस बार छोटे कूलर में मोटर की क्षमता और सूखी घास की गुणवत्ता पहले के मुकाबले अच्छी की गई है। - प्रवीन कुमार, व्यापारी
इस बार मार्केट में कम बिजली खपत वाले कूलर, पंखे और एसी उपलब्ध हैं। पहले सिर्फ शहर में एसी और कूलर की मांग ज्यादा होती थी, लेकिन अब देहात क्षेत्र से भी अधिक ग्राहक आ रहे हैं।- हरीश अरोरा, व्यापारी
इस बार नई तकनीक वाले एसी, कूलर और पंखे मौजूद हैं। कन्वर्टेबल एसी की मांगा ज्यादा हैं, जिसमें सेंसर लगा हुआ है। इसमें जरूरत के अनुसार डेढ़ टन की एसी दो टन क्षमता तक कमरे को ठंडा कर सकती है। - सिद्वार्थ, व्यापारी
ये भी पढ़ें- बरेली: टॉफी और चॉकलेट ज्यादा खराब होने से बच्चों के दांतों में हो रही सड़न, समय पर कराएं इलाज