सुलतानपुर: घर से गायब हुई किशोरी, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। दुकान से घर लौटे पिता को जब उसकी बेटी घर पर नहीं मिली तो खोजबीन किया। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
उसने बताया कि शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर जब घर पहुंचा तो उसकी नाबालिग बेटी नहीं थी। बीमार बेटा सो रहा था पत्नी बाजार गई थी। खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली तो डायल 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंची डायल 112 खाली हाथ लौट गई। नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 'केजरीवाल सच्चे देशभक्त, अधिक दिनों तक जेल में नहीं रख सकते', इंडिया गठबंधन की महारैली से बोलीं सुनीता