हल्द्वानी: पौड़ी की प्रसूता की मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच

हल्द्वानी: पौड़ी की प्रसूता की मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रसूता की प्रसव के बाद एसटीएच लाते समय रास्ते में मौत के प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो गए हैं। नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी को आदेश दिए हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि बीती 8 फरवरी को रेनू (24 वर्ष) निवासी पौड़ी को प्रसव पीड़ा पर गांव के वीरोखाल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रेनू ने नवजात को जन्म दिया। वहां रेनू की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने रामनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

यहां उसकी हालत को देखते हुए एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया। एसटीएच लाते समय रास्ते में रेनू की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच होगी। यदि इस घटना के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो या कोई प्रमाण हो तो किसी भी कार्यदिवस में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है। स्वयं उपस्थित होकर बयान दे सकता है। 

ताजा समाचार

एक करोड़ की गाड़ी से आईफोन खरीदने आई वड़ा पाव गर्ल, फैंस बोले- दीदी आप तो गरीब थीं...
हल्द्वानी: पहले वनों में लगी आग से सबक लिया होता तो आज जंगल बच जाते- सुमित हृदयेश
'झूठ के शहंशाह के खिलाफ मतदान कर करें सफाया', शाहजहांपुर में बोले अखिलेश यादव
Unnao में एसवीएम के एक हजार छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील
अयोध्या: प्रसिद्ध दक्षिणी मुखी भरत गुफा में सीताराम जप का पाठ शुरू, इतने वर्ष तक रहेगा जारी 
फर्रुखाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी पर बरसे, बोले- इस बार इंडिया गठबंधन तय करेगा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा