आगरा फोर्ट से जयपुर के लिए यात्रा करने वालो के लिए बुरी खबर, ट्रेनें रद्द...जानें अब कब चलेंगी?

आगरा फोर्ट से जयपुर के लिए यात्रा करने वालो के लिए बुरी खबर, ट्रेनें रद्द...जानें अब कब चलेंगी?

आगरा। यूपी के आगरा फोर्ट से जयपुर के लिए ट्रेनों से यात्रा करने वालो के लिए बुरी खबर है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य के कारण रेल यातायात दो महीने से अधिक बाधित रहेगा। आगरा फोर्ट-जयपुर एक्सप्रेस को 7 अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है।

इन दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है। रेलवे ने बुकिंग भी रद्द कर दी है। रेलवे जानकारी के अनुसार जयपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते ट्रेनें रद्द रहेंगी।

 इसके चलते ट्रेन संख्या 12195 आगरा फोर्ट और अजमेर ट्रेन संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट रेल सेवा 29 मई से 7 अगस्त तक नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 4173 मथुरा-जयपुर रेल सेवा 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से खातीपुरा तक ये संचालित होगी।

 ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 4174 जयपुर-मथुरा रेल सेवा 12 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: फतेहपुर सीकरी में 54.93 प्रतिशत हुआ मतदान