बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में 15 दिन से एक्स-रे मशीन खराब, भटक रहे मरीज

बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में 15 दिन से एक्स-रे मशीन खराब, भटक रहे मरीज

फोटो- 300 बेड अस्पताल स्थित एक्स-रे यूनिट पर लटका ताला।

बरेली, अमृत विचार: 15 दिन से तीन सौ बेड अस्पताल में एक्स-रे यूनिट की मशीन खराब है। इसकी वजह से मरीजों को जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। वहां उन्हें एक्स-रे के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। इससे रोगियों को परेशानी हो रही है। बावजूद, अभी तक खराब मशीन को ठीक कराने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

हादसे में घायल मरीजों को चिकित्सक एक्स-रे जांच कराने की सलाह दे रहे हैं, मगर मशीन में खराबी के चलते जांच नहीं हो पा रही है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को जांच के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। इस वजह से वहां एक्स-यूनिट में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।

अस्पताल में करीब दो महीने से लैब में जांच में प्रयुक्त होने वाले रिजेंट नहीं हैं। स्टाफ मरीजों के सैंपल ले रहे हैं, लेकिन जांच के लिए सैंपल जिला अस्पताल भेजे जा रहे हैं। दो दिनों के बाद मरीजों को रिपोर्ट मिल पा रही है। इस संबंध में टेक्नीशियन की ओर से प्रभारी सीएमएस को सूचना दी जा चुकी है, मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ईद को लेकर सजे कपड़ा बाजार, शरारा और पाकिस्तानी सूट की डिमांड...जानें कीमत

ताजा समाचार

Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
Bareilly: क्या है लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी? जिला अस्पताल में अब करा पाएंगे वायरल लोड की जांच
1000 किमी तक युवती से कार में बैड टच करने वाला निलंबित दरोगा जांच में दोषी: मुंबई से बरामद करके कानपुर लाने के दौरान की थी अश्लीलता
भूटान नरेश और मॉरीशस के विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
संभल : जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का हुआ भूमि पूजन, ASP ने रखी आधारशिला
कानपुर में डॉक्टर से प्रोजेक्ट के नाम पर हड़पे 15 लाख: दबाव बनाने पर दी चेकें, बैंक में लगाने पर फर्जी पाई गईं