भाजपा से भिड़ने वालों से ज्यादा मैदान से भागने वालों की भीड़ : नकवी
पूर्व मंत्री बोले- प्रधानमंत्री ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी और सुशासन की स्वभाविक राजनैतिक पार्टी बनाया

सांवरिया बैंक्वेट हॉल में मौजूद मुख्तार अब्बास नकवी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं अन्य।
रामपुर, अमृत विचार। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनावी विपक्षी रण बांकुरों से ज्यादा रणछोड़ बहादुरों का रिकार्ड साबित होगा। चुनावी मैदान में भाजपा से भिड़ने वालों से ज्यादा मैदान से भागने वालों की भीड़ दिख रही है।
अजीतपुर स्थित सांवरिया बैंक्वेट हॉल में भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के नामांकन से पहले हुई जनसभा में पूर्व मंत्री ने कहा कि आज देश में मोदी मूड, करोड़ों कार्यकर्ताओं की तपस्या की ताकत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिश्रम का परिणाम है जिसने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी और सुशासन की स्वभाविक राजनैतिक पार्टी बना दिया है।
आम चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और विश्वास के समावेशी-सर्वस्पर्शी माहौल को मजबूर व महफूज करने का मौका है। हमें समाज के सभी तबकों का वोट और सपोर्ट लेना है। यह चुनाव मोदी के सुशासन की गारंटी को वोटों के शक्ति से सशक्त और सुरक्षित करना है। हमें साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की आफत से समावेशी सशक्तीकरण की ताकत को अपहरण होने से भी बचाना है। समाज के सभी वर्गों के लिए भी मोदी युग सुरक्षा, समृद्धि, समावेशी सशक्तीकरण का स्वर्णिम समय साबित हुआ है। हमें समावेशी सशक्तीकरण की ताकत को साम्प्रदायिकता तुष्टीकरण की आफत से बचाना होगा। कुछ सुल्तानों की भारत की धाक-धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन से हमें सावधान रहना होगा।
कांग्रेस और सपा गठबंधन मैदान में आने से पहले ही बिना जमीन के जागीरदार का महत्त्वाकांक्षी घमासान साफ दिखाई दे रहा है। कुछ दल जुगाड़ के जुटान से जनादेश के मकान का रास्ता तलाश रहे हैं, उन्हें भी मालूम है मोदी के काम-करिश्मे से कुंठित कुनबे का जुगाड़ चारों खाने चित होगा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रभारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख, जिला प्रभारी राजा वर्मा, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, शहर विधायक आकाश सक्सेना, मिलक विधायक राजबाला, मंजू दिलेर, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू आदि मौजूद रहे।।
ये भी पढ़ें :Lok Sabha Election 2024 : कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी? जिन्होंने रामपुर सीट से किया नामांकन